चंडीगढ़ः पंजाब सरकार पर कानून-व्यवस्था को लेकर विपक्ष लगातार हमलावर है। अजनाला की घटना के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान को विपक्षी पार्टियों द्वारा कई बार घेरा जा चुका है। ऐसे में अब पंजाब सरकार भी एक्शन मोड में दिखाई दे रही है।
शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए पंजाब सरकार ने प्रदेशभर के करीब 813 हथियारों के लाइसेंस को रद्द किया है। पंजाब में कुल 3 लाख 73 हजार 53 आर्म्स लाइसेंस थे जिनमें से 813 लाइसेंस को अब रद्द किया गया है।
वहीं दूसरी ओर सरकार ने हर जिलें में कितने हथियार रखे जा सकते है, उसकी लिस्ट भी जारी कर दी है।
आपको बता दें कि पंजाब के गुरदासपुर में सबसे ज्यादा 40 हजार 789 आर्म्स लाइसेंस बने हुए हैं। दूसरे नंबर पर जिला बठिंडा, जहां 29 हजार 353 आर्म्स लाइसेंस हैं। इसके इलावा तीसरे नंबर पर पटियाला जिले में 28 हजार 340 हथियारों के लाइसेंस बने हुए हैं।
पंजाब सरकार ने जो 813 हथियारों के लाइसेंस रद्द किए है। उनमें एसएएस कस्बा के 235, पठानकोट के 199, लुधियाना ग्रामीण के 87, फरीदकोट के 84, शहीद भगत सिंह नगर के 48, होशियापुर के 47, अमतृसर आयुक्तालय के 27, संगरूर के 16, गुरदासपुर के 10, कपूरथला के 6, जालंधर आयुक्त कार्यालय के 11 और कई अन्य जिलों के लोगों के आर्म्स लाइसेंस कैंसिल किए गए है।