Breaking: पंजाब के स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान, इतने दिन तक बंद रहेंगे सभी स्कूल..

पंजाब (Better News): ख़राब मोसम और भारी बारिश के चलते पंजाब के स्कूलों को लेकर अहम खबर सामने आई है।

पंजाब के सभी स्कूलों में 13 जुलाई तक छुट्टियों का ऐलान कर दिया है। यह ऐलान पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस द्वारा किया गया है।

लगातार हो रही बारिश के कारण बाढ़ जैसे बने हालातो को देखते हुए पंजाब सरकार ने पंजाब के सभी स्कूलों में 13 जुलाई तक छुट्टियों का ऐलान कर दिया है।

छुट्टियों को लेकर शिक्षा मंत्री ने ट्वीट कर इसकी जानकारी साँझा की है।

उन्होंने लिखा, ”माननीय मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत मान जी के निर्देशानुसार राज्य में लगातार हो रही बारिश के कारण सुरक्षा कारणों से पंजाब सरकार ने तत्काल प्रभाव से राज्य के सभी सरकारी/सहायता प्राप्त/मान्यता प्राप्त और निजी स्कूलों में 13 जुलाई 2023 तक छुट्टी घोषित कर दी है।”

यह भी जानकारी मिली है कि जो स्कूल आज खुले थे उनमें उसी समय छुट्टी कर दी गई। यह छुट्टियां बच्चों के साथ-साथ अध्यापकों के लिए भी है। स्कूल पूरी तरह से बंद रहेंगे।

Better News-(india) तक अपनी बात पहुंचाएं:
Better News-(india) को खबरें सूचनाएं जानकारियां; हमारे whatsapp नम्बर- 70099-38991 पर भेजें या [email protected] पर मेल करें। * भेजने वाले का नाम मेल पहचान सब गोपनीय रखा जाएगा।

Translate »
× Join Us