चंडीगढ़: पंजाब के युवाओं के लिए खुशखबरी है। पंजाब स्टेट ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (PSTCL) 350 सहायक लाइनमैन की भर्ती करने जा रहा है।
इलेक्ट्रीशियन या वायरमैन ट्रेड में 10 वीं पास और आईटीआई प्रूफ वाले युवा पीएसटीसीएल (PSTCL) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस पद के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
👉🏻 फ़ेस्बुक पर ख़बरें देखने के लिए हमसे जुड़े, यहाँ क्लिक करें।
ऑनलाइन फॉर्म PSTCL की वेबसाइट www.pstcl.org/recruitindex.aspx पर उपलब्ध हैं।
इस वेबसाइट पर दिए गए लिंक से पूरा विवरण डाउनलोड किया जा सकता है। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर है।
.

Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहे।