Better News: यह ख़बर भारत के गुजरात राज्य से है, जहां पिछले 24 घंटो में कोरोना वाइरस के 480 नए मामले सामने आए है।
इसी के साथ 20,000-अंक को पार कर, गुजरात में कोरोना पॉज़िटिव पाए गये कुल मामलों की संख्या 20,097 हो गयी है। वही राज्य में पिछले 24 घंटो में 30 और मृत्यु होने के साथ, मरने वालों की संख्या 1,249 तक पहुंच गई है।
-PTI