जालंधर (Better News) : देश में कोरोना अपने पैर पसरता जा रहा है। पंजाब के जालंधर शहर से बड़ी ख़बर है। यहाँ रोज़ाना कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ों का मिलना बरकरार है। जालंधर शहर में सोमवार को 15 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिस से शहर में डर का महोल है।
जानकारी के मुताबिक़, स्वर्ण पार्क करतापुर से दो महिलाएँ तथा 7 साल की बच्ची आलोवाल की रहने वाली है। इसके अलावा बस्ती शेख से 44 साल का पुरुष, भगत सिंह कालोनी से 37 साल का पुरुष, राज नगर से 29 साल का पुरुष, 4 साल की बच्ची और 7 साल का बच्चा, बाबू लाब सिंह नगर से 48 साल और 50 साल का पुरुष न्यू स्वराज गंज से 55 साल का पुरुष तथा लम्मा पिंड से 27 साल का पुरुष व 43 साल की महिला शामिल हैं।
👉🏻 Click here to Join Our Whatsapp📱Group
शहर में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इज़ाफ़ा हो रहा है। जालंधर शहर इस समय पंजाब के कोरोना मामले पाए जाने वाले ज़िलों में, दूसरे नम्बर पर है।
.
Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहे।
यह भी पढ़ें:
CoronaUpdate: देश में पिछले 24 घंटो में मिले 9,983 नए मामले, 206 लोगों की मौत!
पूर्वी लद्दाख़: भारत, चीन की सेना कमांडर में बातचीत, मुद्दा हल करने पर बनी सहमति।