नई दिल्ली (Better News): दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार का एक आकलन राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस महामारी को लेकर सामने आया है। इसके तहत, अगले महीने 31 जुलाई तक, दिल्ली में कोरोनोवायरस के मामलों की कुल संख्या साढ़े पांच लाख हो जाएगी, जिसमें 80,000 बेड की जरूरत होगी।
👉🏻 Click here to Join Our Whatsapp📱Group
राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक के बाद दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि बैठक में केंद्र सरकार के अधिकारी मौजूद थे और उन्होंने कहा कि दिल्ली में अभी सामुदायिक फैलाव की स्थिति नहीं है, इसलिए इस पर चर्चा करने की आवश्यकता नहीं है।
दरासल, दिल्ली में कोरोना के मामले 12 से 13 दिनों में दोगुने हो रहे हैं। दिल्ली सरकार के आकलन के हिसाब से दिल्ली में मामले तेज़ी से बढ़ सकते है।
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा:
15 जून तक, दिल्ली में 44,000 मामले होंगे, जिसमें 6,600 बेड की आवश्यकता होगी
30 जून तक, दिल्ली में 1 लाख मामले होंगे, जिसके दौरान 15,000 बिस्तरों की आवश्यकता होगी
15 जुलाई तक, 2.25 लाख मामले होंगे, जिसके दौरान 33,000 बिस्तरों की आवश्यकता होगी
31 जुलाई तक 5.5 लाख मामले होंगे, जिसके दौरान 80,000 बेड की आवश्यकता होगी
.
Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहे।
यह भी पढ़ें:
Breaking: केजरीवाल की कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट आई!
पंजाबी यूनिवर्सिटी ने परीक्षा की डेटशीट की जारी, जाने कब होंगी परीक्षा!
पंजाब: पिछले 24 घंटो में मिले 56 कोरोना संक्रमित, सबसे अधिक मामले अमृतसर व’ लुधियाना से!