नई दिल्ली (Better News): भारत के साथ-साथ लगभग पूरा विश्व कोरोना की चपेट में है। विश्व भर में कोरोना वाइरस (covid-19) से जहां लाखों लोग संक्रिमित हुए है, वहीं हज़ारों लोगों की जाने भी गई है। लॉकडाउन में छूट के बाद फलस्तीन, तुर्की, ऑस्ट्रेलिया और अन्य कई देशों में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ा है।
फलस्तीन के प्रधानमंत्री मुहम्मद शतयेह ने पश्चिमी तट के हर्बोन में फिर से लॉकडाउन लगाने का आदेश जारी किया। हर्बोन में शनिवार को 103 नए केस मिले हैं, मार्च में महामारी फैलने के बाद यह सबसे बड़ा आंकड़ा है।
👉🏻 Click here to Join Our Whatsapp📱Group
वहीं, तुर्की में दो सप्ताह की छूट के बाद राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोगन ने राजधानी इस्तांबुल, इजमिर और बुरसा में फिर से 14 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की है। यहां संक्रमण के रोजाना करीब एक हजार से 1500 नए मामले सामने आ रहे हैं।
सऊदी अरब में सरकार ने रविवार को राष्ट्रव्यापी कर्फ्यू खत्म करने का फैसला लिया है, लेकिन एक दिन पहले ही देश में चार हजार नए केस मिले हैं। हालांकि अभी भी वहां बड़े समारोह, भीड़ जुटने, अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध है।
👉🏻 CLICK HERE TO JOIN OUR FACEBOOK PAGE
इस बीच, महामारी से निपटने में दुनिया भर की वाहवाही बटोरने वाले ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया प्रांत में फिर से बड़ी संख्या में लोगों के जुटने पर रोक लगा दी गई है। मेलबर्न शहर में एक दिन में रिकॉर्ड 21 केस मिले हैं, जो एक महीने में सबसे ज्यादा है। राष्ट्रपति डेन एंड्र्यूज ने कहा कि लॉकडाउन में छूट के बाद लोग सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। लिहाजा हमें फिर से सख्ती बरतनी पड़ रही है।
.
Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहे।