नई दिल्ली (Better News): पेट्रोल-डीजल की कीमते हर दिन देश में बढ़ रही है। यह देश में लगातार 19वें दिन बढ़ी है। देश की राजधानी दिल्ली में डीजल की कीमत 80 रुपये के पार पहुंच चुकी है।
भारतीय इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब डीजल 80 के पार पहुंचा है। दिल्ली में डीजल की कीमत में आज 14 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। अब नई कीमत 80.02 रुपए प्रति लीटर हो गई है. वहीं पेट्रोल की कीमत में भी 16 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। इन 19 दिनों में पेट्रोल 8.66 रुपये और डीजल 10.62 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है।
.
Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहे।