जालंधर (Better News): शुक्रवार को एक दिन की राहत के बाद एक बार फिर से पंजाब के ज़िला जालंधर में कोरोना वायरस का क़हर दिखाई दिया है। शनिवार को शहर में एक साथ कोरोना के 14 मामले सामने आए हैं।
शहर में सुबह 2 कोरोना पॉज़िटिव मरीजो के पाए जाने के पश्चात, 12 अन्य मरीज मिले है। इनमे 6 महिलाएं, 4 पुरुष व 2 बच्चे शामिल है। यह कोरोना संक्रमित मरीज़ लम्मा पिंड, अर्जुन नगर, पक्का बाग, गोबिंद नगर, न्यू देओल नगर, गांव पचरंगा (भोगपुर), न्यू हरदयाल नगर, दशमेश नगर, स्वराज नगर व’ दो बच्चे महाराजा गार्डन; इन इलाको के बताए जा रहे है।
👉🏻 Click here to Join Our Whatsapp📱Group
शहर में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिस कारण हर कोई चिंतित है।
.
Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहे।