मुम्बई (Better News): सुशांत सिंह राजपूत की विसरा रिपोर्ट मंगलवार शाम को सामने आ चुकी है। इस रिपोर्ट में बताया गया कि सुशांत सिंह के शरीर में किसी भी तरह के संदिग्ध रसायन या जहर नहीं पाया गया है। पोस्टमार्टम के बाद विसरा को मुंबई के जेजे अस्पताल में विश्लेषण के लिए भेजा गया।
रिपोर्ट में कहा गया, ‘मौत से पहले किसी भी संघर्ष का कोई संकेत नहीं मिला है। उनके नाखूनों से भी कुछ नहीं मिला।”
पांच डॉक्टर्स की टीम ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट को तैयार किया है। सुशांत सिंह की फाइनल पोस्टमार्टम रिपोर्ट पिछले हफ्ते आई थी। प्रोविजन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी यही कहा गया था कि सुशांत सिंह की मौत फांसी की वजह से दम घुटने से हुई थी।
मुंबई पुलिस, सुशांत सिंह की मौत की वजहों की अलग-अलग एंगल से जांच कर रही है।
.
Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहे।