रिपोर्ट: भारत और चीन के बीच जारी तनातनी के बीच पाकिस्तान ने गिलगित-बाल्टिस्तान में LOC के पास अपनी सेना के 20 हजार जवानों को तैनात कर दिया है।
आशंका जताई जा रही है कि पाकिस्तान ने ऐसा चीन के इशारे पर किया है। कुछ एक्सपर्ट्स का कहना है कि भारत के खिलाफ चीन और पाकिस्तान टू फ्रंट वॉर की साजिश रच रहे हैं।
.
Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहे।