नई दिल्ली (Better News): मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल ने कोरोना वाइरस के कारण,आज JEE और NEET परीक्षाओं को स्थगित करने का फ़ैसला लिया है। साथ ही इन परीक्षाओं के लिए नई तारीखों की घोषणा भी की गई।
JEE Mains की परीक्षा 1-6 सितम्बर क़ो आयोजित की जाएँगी और NEET की परीक्षा 13 सितम्बर को होगी। इसके इलावा, JEE advance की परीक्षा 27 सितम्बर को होगी।
.
Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहे।