मोहाली (Better News): ऑनलाइन मोबाइल गेम PUBG ने लोगों के दिमाग़ पर इस तरह क़ाबू कर रखा है कि इसे खेलने वाले लोगों में एक अलग जुनून और लगाव दिखता है। इसको लेकर खास तौर पर युवाओं में एक लत की तरह असर हुआ है और इस पर काफी समय बिताते हैं। इस गेम की लत का स्तर ये है कि पंजाब के मोहाली में एक बच्चे ने 2 लाख रुपये तक इस पर खर्च कर दिए।
मोहाली के 16 साल के इस लड़के ने गेम से जुड़े चीजें खरीदने में ये रकम उड़ा दी, ताकि वो इसमें ज्यादा बेहतर प्रदर्शन कर सके।
👉🏻 Click here to Join Our Whatsapp📱Group
जानकारी के मुताबिक उसने, इसके लिए अपने दादा के पेंशन अकाउंट का इस्तेमाल किया। PUBG की लत का आलम ये है कि इसे खेलने वाले न सिर्फ इसमें अपना काफी वक्त बिताते हैं, बल्कि काफी रकम भी इस पर खर्च करते हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक स्कूल के ही एक सीनियर ने इस लड़के को ऐसी तरकीबों के बारे में बताया था जिससे वो अपने दादा के अकाउंट का इस्तेमाल कर सके और किसी को पता न चल सके।
पंजाब के अखबार द ट्रिब्यून के मुताबिक, 16 साल के इस लड़के ने गेम में मौजूद आइटम्स को खरीदने के लिए जरूरी अननोन कैश (Unknown Cash) और क्रेडिट खरीदे। इस कैश से In-App परचेज (purchase) के जरिए गेम में इस्तेमाल होने वाले कई तरह के आइटम खरीद डाले।
👉🏻 CLICK HERE TO JOIN OUR FACEBOOK PAGE
रिपोर्ट के मुताबिक उसके द्वारा 2 महीने के भीतर ही 30 बार पेमेंट किया गया। जिसमें 55 हजार रुपये तक खर्च हो गए। इसके बाद उसने अपने दादा के नाम से बने पेटीएम अकाउंट के जरिए कुछ UC क्रेडिट भी खरीदे।
परिवार को इसके बारें में उस वक्त पता चला जब नियमित पड़ताल के लिए उस अकाउंट का स्टेटमेंट देखा। कड़ाई से पूछताछ करने पर लड़के ने बताया कि उसने PUBG गेम में 2 लाख से ज्यादा की रकम उड़ाई। उसने साथ ही बताया कि स्कूल के अपने सीनियर साथी को भी उसने कुछ रुपये इस काम के लिए दिए।
👉🏻 Click here to join our Instagram Page.
इसके बाद परिवार ने मोहाली पुलिस के पास सीनियर लड़के के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। परिवार ने आरोप लगाया है कि उस लड़के के द्वारा ही उनके बेटे को फर्जीवाड़े की ओर धकेला गया है।
हालांकि ये कोई पहला मामला नहीं है. पिछले हफ्ते भी पंजाब में ही 17 साल के एक लड़के के इस गेम में 16 लाख रुपये उड़ाने की बात सामने आई थी। उस लड़के ने परिवार के मेडिकल खर्चों के लिए रखी गई रकम को खर्च कर डाला था।
.
Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहे।