ब्यूरो (Better News): आज जालंधर के DC घनश्याम थोरी ने शहर में COVID-19 स्थिति के अपने आकलन और महामारी से निपटने की रणनीति साझा की। इसे लेकर, उन्होंने शहरवसियों के लिए आज अपना पहला video संदेश जारी किया है।
इसमें उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के इस संकट को दूर करने के लिए आपका सहयोग आवश्यक है।
देखे जालंधर के DC घनश्याम थोरी द्वारा जारी video संदेश:
.
Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहे।