Legendary Hindi film industry Actor अमिताभ बच्चन हुए कोरोना पॉज़िटिव!

मुंबई (Better News): महानायक अमिताभ बच्चन को मुबंई के नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इससे पहले भी 77 साल के अमिताभ बच्चन कई बार रूटीन चेक अप के लिए अस्पताल में भर्ती हो चुके हैं। अब ट्वीट के ज़रिए अमिताभ द्वारा स्वयं बताया गया है कि उनकी कोरोना रिपोर्ट Positive आई है।

अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए कहा, “मेरा कोरोना परीक्षण किया गया है और रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गयी है। मुझे अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है। अस्पताल अधिकारियों को सूचित कर रहा है। परिवार और कर्मचारियों का परीक्षण किया गया, परिणाम की प्रतीक्षा की जा रही है।”
“पिछले 10 दिनों में मेरे साथ निकटता से जुड़े सभी लोगों से अनुरोध है कि कृपया खुद को जांच लें!”

.

Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहे।


यह भी पढ़े:

Better News-(india) तक अपनी बात पहुंचाएं:
Better News-(india) को खबरें सूचनाएं जानकारियां; हमारे whatsapp नम्बर- 70099-38991 पर भेजें या [email protected] पर मेल करें। * भेजने वाले का नाम मेल पहचान सब गोपनीय रखा जाएगा।

Translate »
× Join Us