नई दिल्ली (Better News): भले ही बुलेट ट्रेन के लिए हाई स्पीड रेल कॉरिडोर प्रॉजेक्ट का काम सीधे तौर पर न शुरू हुआ हो, लेकिन इससे जुड़े कई अन्य बड़े काम शुरू हो चुके हैं। रेलवे द्वारा बुलेट ट्रेन को शुरू करने के प्रस्तावित समय को अभी तक बढ़ाया नहीं गया है।
रेल्वे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार यादव के अनुसार, अहमदाबाद से मुंबई हाई स्पीड रेल कॉरिडोर प्रॉजेक्ट के लिए अब तक कुल 60% ज़मीन का अधिग्रहण हुआ है। इसमें 37% ज़मीन अधिग्रहण गुजरात में हुआ है जबकि 23% ज़मीन अधिग्रहण महाराष्ट्र में हुआ है। उम्मीद है कि ये हाई स्पीड रेल कॉरिडोर अपने तय समय में ही बन कर तैयार हो जाएगा।
👉🏻 Click here to Join Our Whatsapp📱Group
उनके अनुसार, बुलेट ट्रेन के लिए ज़मीन अधिग्रहण में सबसे अधिक मुश्किल महाराष्ट्र में आ रही है, जहां ज़मीन अधिग्रहीत करने में ज़मीन मालिकों या उनके समूहों के साथ कोई समझौता नहीं हो सका है। रेलवे ज़मीन मालिकों और उनके एसोशिएशन को ज़मीन के सर्किल रेट का पांच गुना पैसा दे रही है और गांवों में मेडिकल क्लिनिक और बच्चों के लिए स्कूल भी खोलने का आश्वासन भी दे रही है।
आपको बता दे कि भारत में बुलेट ट्रेन 320 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से दौड़ेगी। जिससे अहमदाबाद से मुंबई तक के सफ़र में क़रीब 2 घंटे 7 मिनट का वक्त लगेगा और इस प्रॉजेक्ट में कुल दूरी क़रीब 508 किलोमीटर होगी।
.
Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहे।
यह भी पढ़े:
- हिमाचल में हो रही बारिश से पंजाब में हाहाकार! सतलुज, ब्यास, रावी और घग्गर चारों….
- बड़ी खबर: वृंदावन जाने वाले भक्तों की आवाजाही पर रोक, मंदिरों तक जाने वाले रास्ते …
- Monsoon: बारिश से तबाही का दौर, मौसम विभाग ने 30 अगस्त तक जारी किया Alert
- ब्रेकिंग: बड़ा हादसा, जालंधर में गैस टैंकर में Blast, 100 से ज्यादा लोगों के जल जाने की सूचना, पूरा गांव ..
- बन गया इतिहास…जापान को पीछे छोड़ भारत बना चौथी