पूर्वी लद्दाख: लद्दाख से सटी LAC पर स्वदेशी अटैक ‘लाइट कॉम्बेट हेलीकॉप्टर’ को किया गया तैनात!

नई दिल्ली (Better News): पूर्वी लद्दाख में चीन से लगातार चल रही तनातनी के बीच भारत ने स्वदेशी अटैक हेलीकॉप्टर एलसीएच को वास्तविक नियंत्रण रेखा पर तैनात किया है।

शुरूआत में दो लाइट कॉम्बेट हेलीकॉप्टर्स को एलएसी पर तैनात किया गया है। खास बात ये है कि एलसीएच हेलीकॉप्टर्स को अभी तक वायुसेना में विधिवत तरीके से शामिल ना कर, सीधे उन्हें लद्दाख में एयर-स्पेस की सुरक्षा में लगा दिया गया है।

👉🏻 Click here to Join Our Whatsapp📱Group

देश के पहले स्वदेशी अटैक हेलीकॉप्टर, एलसीएच (लाइट कॉम्बेट हेलीकॉप्टर) को हिंदुस्तान एयरोनोटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने तैयार किया है।

एचएएल ने बुधवार को एक बयान जारी कर कहा- “सरहद पर चल रहे मौजूदा हालत के मद्देनजर, दो एलसीएच हेलीकॉप्टर्स को लेह सेक्टर के हाई-आल्टिट्यूड इलाकों में भारतीय वायुसेना के मिशन्स की मदद के लिए तैनात किया गया है।”

.

Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहे।


यह भी पढ़े:

Better News-(india) तक अपनी बात पहुंचाएं:
Better News-(india) को खबरें सूचनाएं जानकारियां; हमारे whatsapp नम्बर- 70099-38991 पर भेजें या [email protected] पर मेल करें। * भेजने वाले का नाम मेल पहचान सब गोपनीय रखा जाएगा।

Translate »
× Join Us