चंडीगढ़ (Better News): पंजाब के दो और विधायकों ने कोरोना वायरस के लिए पॉज़िटिव परीक्षण किया है। महत्वपूर्ण बात यह है कि ये दोनों विधायक आज विधानसभा सत्र में भी उपस्थित थे। विधायक कुलबीर जीरा और निर्मल सिंह शत्रुना कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
विधानसभा सत्र में प्रवेश के लिए, कोरोना के लिए सभी विधायकों का परीक्षण किया गया था। लगभग 31 विधायकों का कोरोना के लिए सकारात्मक परीक्षण किया गया।
👉🏻 Click here to Join Our Whatsapp📱Group
जानकारी के मुताबिक़, पंजाब विधानसभा सत्र में उपस्थित शत्रुना को आज बुखार था, जिसके बाद उनका कोरोना परीक्षण किया गया और उनकी रिपोर्ट सकारात्मक पाई गई।
उधर, ज़िरा ने सत्र से पहले अपना कोरोना रैपिड टेस्ट किया था। जिसकी रिपोर्ट निगेटिव थी और उसी रिपोर्ट के आधार पर जीरा को आज सेशन में एंट्री मिली थी। लेकिन जीरा की दूसरी कोरोना रिपोर्ट अब पॉजिटिव पाई गई है।
.
Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहे।