वास्तु शास्त्र: वास्तु शास्त्र में आज हम बात करेंगे दक्षिण दिशा में तिजोरी रखने के बारे में।
वास्तु शास्त्र के अनुसार, जिस प्रकार उत्तर दिशा में अधिक भारी सामान रखना, पूर्व दिशा में अंधेरा रखना ठीक नहीं माना जाता, उसी प्रकार दक्षिण दिशा में तिजोरी रखना अच्छा नहीं माना जाता। यह वास्तु की दृष्टि से बिल्कुल भी ठीक नहीं है।
👉🏻 फ़ेस्बुक पर ख़बरें देखने के लिए हमसे जुड़े, यहाँ क्लिक करें।
दरअसल धन की दिशा उत्तर है, जबकि दक्षिण दिशा यम की दिशा मानी गयी है। अतः दक्षिण दिशा में अगर आप धन या धन से संबंधी कोई भी चीज़ जैसे पैसों की तिजोरी आदि रखेंगे तो आपको नुकसान ही होगा।
दक्षिण दिशा में तिजोरी रखने से आपको आर्थिक से परेशानी हो सकती है। साथ ही यह आपके स्वास्थ्य के लिये भी ठीक नहीं है। अतः आपको घर या ऑफिस की दक्षिण दिशा में पैसों की तिजोरी रखने से बचना चाहिए।
👉🏻 इंस्टाग्राम पर ख़बरें देखने के लिए हमसे जुड़े, यहाँ क्लिक करें।
इसके बजाय आपको उत्तर दिशा में तिजोरी रखनी चाहिए। इससे आपके पैसों की आवक बढ़ेगी और आपका स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा।
.

Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहे।
यह भी पढ़ें:
👉🏻 सुबह के समय इस दिशा की जरूर खोले खिड़की-दरवाजे, कभी नहीं आएगी कोई परेशानी
👉🏻 सामान को हमेशा रखें समेटकर, तभी होगा घर में पॉजिटिव ऊर्जा का संचार!
👉🏻 यदि घर में नहीं टिक रहे है पैसे तो अपनाएं ये वास्तु उपाय, तुरंत दिखेगा असर!
👉🏻 कभी भी इस दिशा में नही लगानी चाहिए घड़ी, फैमिली पर पड़ेगा बुरा असर!
👉🏻 घर में लगाए तुलसी या केले का पेड़ व’ रखें यें चीज़ें, वास्तु दोषों से मिलेगा छुटकारा।
👉🏻 वास्तु दोषों से चाहते है मुक्ति, फिटकरी से करें बस ये एक खास उपाय!