Vastu Tips: सामान को हमेशा रखें समेटकर, तभी होगा घर में पॉजिटिव ऊर्जा का संचार!

वास्तु शास्त्र: वास्तु शास्त्र में आज बात करेंगे घर में इधर-उधर बिखरी पड़ी चीजों के बारे में।

वास्तु शास्त्र के अनुसार, हर एक चीज की अपनी एक दिशा होती है, उसे रखने का सलीका होता है। लेकिन कई बार घर में चीजें यूं ही इधर-उधर बेतरतीब तरीके से पड़ी होती हैं। कोई सामान टेबल पर बिखरा पड़ा है, तो कोई सामान बेड के गद्दे के नीचे रख दिया जाता है।

👉🏻 CLICK HERE TO JOIN OUR FACEBOOK PAGE

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में किसी भी चीज़ को बिखेरकर नहीं रखना चाहिए। सबको अच्छे उनके उचित स्थान पर ही रखना चाहिए।

उदाहरण के तौर पर, अखबारों की एक जगह सुनिश्चित करके, वहीं पर उन्हें इक्कट्ठा करके रखना चाहिए, न कि जहां पढ़ने बैठे, वहीं पर छोड़ दिया।

इसी तरह हर छोटी-छोटी चीज को इधर-उधर करने के बजाय अच्छे से संभालकर रखना चाहिए। इससे घर में पॉजिटिव ऊर्जा का संचार होता है और मन प्रसन्न रहता है।

.

Whats Group

Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहे।


यह भी पढ़ें:

👉🏻 यदि घर में नहीं टिक रहे है पैसे तो अपनाएं ये वास्तु उपाय, तुरंत दिखेगा असर!

👉🏻 कभी भी इस दिशा में नही लगानी चाहिए घड़ी, फैमिली पर पड़ेगा बुरा असर!

👉🏻 घर में लगाए तुलसी या केले का पेड़ व’ रखें यें चीज़ें, वास्तु दोषों से मिलेगा छुटकारा।

👉🏻 वास्तु दोषों से चाहते है मुक्ति, फिटकरी से करें बस ये एक खास उपाय!

👉🏻 घर में शंख रखने से वास्तु दोष से मिलता है छुटकारा, धन-संपदा में होती है बरकत

Better News-(india) तक अपनी बात पहुंचाएं:
Better News-(india) को खबरें सूचनाएं जानकारियां; हमारे whatsapp नम्बर- 70099-38991 पर भेजें या [email protected] पर मेल करें। * भेजने वाले का नाम मेल पहचान सब गोपनीय रखा जाएगा।

Translate »
× Join Us