वास्तु शास्त्र: पैसों की जरूरत हर किसी को होती है। हर कोई बस यही चाहता है उसकी दिन दूनी और रात चौगनी तरक्की हो।
वास्तु के अनुसार, घर में रुपये रखने के स्थान के कुछ नियम होते हैं। इन नियमों में पैसे रखने का स्थान सबसे अहम है। इन नियमों की जानकारी होना बेहद जरूरी है। घर में जिस जगह पर धन रख रहे हैं वहां इन चीजों का जरूर ध्यान रखें।
👉🏻 Whatsapp📱पर ख़बरें पाने के लिए हमसे जुड़े, यहाँ क्लिक करें।
कुछ लोग घर में धन रखने के लिए तिजोरी का इस्तेमाल करते हैं। इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि पैसों की तिजोरी दक्षिण-पश्चिम दिशा में ही रखें। इस दिशा में तिजोरी को रखने से घर में कभी भी पैसों कमी नहीं होगी। इस बात का ख्याल रखें कि तिजोरी कभी भी उत्तर-पूर्व कोने में ना रखें।
👉🏻 यदि आप चाहते है मनचाही नौकरी पाना या जॉब से जुड़ी परेशानियों का अंत, तो अपनाएं ये खास वास्तु टिप्स!
ज्यादातर लोग तिजोरी को अलमारी के अंदर ही फिक्स करवाते हैं। इस बात का ध्यान रखें कि तिजोरी का दरवाजा दक्षिण दिशा की तरफ ना खुलें। ऐसा करने से मां लक्ष्मी का वास नहीं होता। इसलिए इस बात का विशेष ख्याल रखना चाहिए।
👉🏻 फ़ेस्बुक पर ख़बरें देखने के लिए हमसे जुड़े, यहाँ क्लिक करें।
कई बार ऐसा होता है कि हम किसी काम की वजह से तिजोरी में रखा सारा पैसा एक साथ निकाल लेते हैं। इसके बाद तिजोरी ऐसे ही खाली छोड़ देते हैं। ऐसा करने से मां लक्ष्मी रुष्ट हो जाती हैं। तिजोरी में कुछ पैसे और गहने जरूर रखने चाहिए। इससे मां लक्ष्मी आपके घर पर हमेशा प्रसन्न रहती हैं।
👉🏻 यदि घर में इन 7 चीजों का रखें ध्यान तो आएगी सुख और समृद्धि, बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा।
ध्यान दे कि अलमारी को कभी भी सीधे जमीन पर नहीं रखना चाहिए। क्योंकि अलमारी को धन की देवी लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है। इसी वजह से अलमारी को जमीन पर सीधा रखना अशुभ माना जाता है। हो सके तो अलमारी के नीचे कोई कपड़ा बिछा दें या फिर लकड़ी का टुकड़ा भी रख सकते हैं।
👉🏻 इंस्टाग्राम पर ख़बरें देखने के लिए हमसे जुड़े, यहाँ क्लिक करें।
अलमारी के लॉकर में हमेशा चांदी के सिक्के विषम संख्या में और गोमती चक्र जरूर रखना चाहिए। गोमतीचक्र को लाल रंग के कपड़े में ही लपेटकर रखें। जब भी दीवाली की पूजा करें तो इन सिक्कों के अलावा गोमतीचक्र को भी पूजा स्थल वाली जगह पर रखें और पूजा करें। ऐसा करने से घर में आर्थिक बरकत होती है।
.

Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहे।
यह भी पढ़ें:
👉🏻 यदि छत पर रखा हुआ है कबाड़, तो करें तुरंत साफ! घर की कलह और पितृ दोष का बन सकता है कारण!
👉🏻 सुबह के समय इस दिशा की जरूर खोले खिड़की-दरवाजे, कभी नहीं आएगी कोई परेशानी
👉🏻 यदि घर में नहीं टिक रहे है पैसे तो अपनाएं ये वास्तु उपाय, तुरंत दिखेगा असर!
👉🏻 कभी भी इस दिशा में नही लगानी चाहिए घड़ी, फैमिली पर पड़ेगा बुरा असर!
👉🏻 वास्तु दोषों से चाहते है मुक्ति, फिटकरी से करें बस ये एक खास उपाय!