PayTM: Google Play Store पर पेटीएम की हुई वापसी, गूगल ने कुछ समय इसे पहले हटाया था प्ले स्टोर से! जाने वजह:

नई दिल्ली (Better News): गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) पर यूज़र्स अब फिर से Paytm डाउनलोड कर सकते हैं। कंपनी ने ट्वीट कर जानकारी दी। पेटीएम (PayTM) के फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने भी ट्वीट कर लोगों को धन्यवाद कहा।

इससे पहले पॉलिसी उल्लंघन का हवाला देते हुए गूगल ने पेटीएम App को खेलों में सट्टेबाजी संबंधी गतिविधियों पर अपनी नीति के उल्लंघन के चलते प्ले स्टोर से हटा दिया था। गूगल ने कहा कि वह खेलों में सट्टेबाजी को बढ़ावा देने वाले App की इजाजत नहीं देता है और ऐसे App को गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया जाएगा।

👉🏻 Whatsapp📱पर ख़बरें पाने के लिए हमसे जुड़े, यहाँ क्लिक करें।

गूगल ने एक ई-मेल के जवाब में कहा, ‘‘एप को ‘प्ले’ नीतियों के उल्लंघन के चलते ब्लॉक किया गया है- हमारी नीति के संबंध में आईपीएल टूर्नामेंट से पहले आज एक स्पष्टीकरण जारी किया गया है।’’

👉🏻 इंस्टाग्राम पर ख़बरें देखने के लिए हमसे जुड़े, यहाँ क्लिक करें।

गूगल ने यह भी कहा कि इस कदम से केवल प्ले स्टोर पर एप की उपलब्धता प्रभावित होगी और इसके उपयोगकर्ताओं पर कोई असर नहीं होगा।

इसके बाद पेटीएम ने एक ट्वीट किया कि नए डाउनलोड या अपडेट के लिए पेटीएम एंड्रॉइड एप गूगल प्ले स्टोर पर अस्थायी रूप से उपलब्ध नहीं है।

👉🏻 फ़ेस्बुक पर ख़बरें देखने के लिए हमसे जुड़े, यहाँ क्लिक करें।

गूगल के फैसले के बाद Paytm ने ट्वीट कर कहा, ”Google के Play Store पर Paytm Android App नए डाउनलोड या अपडेट के लिए अस्थायी रूप से अनुपलब्ध है। यह बहुत जल्द वापस आ जाएगा। आपके सभी पैसे पूरी तरह से सुरक्षित हैं, और आप अपने पेटीएम App को सामान्य रूप से जारी रख सकते हैं।”

भारत में आईपीएल (IPL) जैसे प्रमुख खेल आयोजनों से पहले इस तरह के App बड़ी संख्या में लॉन्च किए जाते हैं। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का नवीनतम सत्र 19 सितंबर से UAE में शुरू होने वाला है।

.

Whats Group

Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहे।


यह भी पढ़ें:

Better News-(india) तक अपनी बात पहुंचाएं:
Better News-(india) को खबरें सूचनाएं जानकारियां; हमारे whatsapp नम्बर- 70099-38991 पर भेजें या [email protected] पर मेल करें। * भेजने वाले का नाम मेल पहचान सब गोपनीय रखा जाएगा।

Translate »
× Join Us