वास्तु शास्त्र: वास्तु शास्त्र में आज जानिए दक्षिण-पश्चिम यानी नैऋत्य कोण में शौचालय के बारे में।
घर की इस दिशा (नैऋत्य कोण) में शौचालय होना सबसे अच्छा है। परन्तु इसके लिए सीवर की सही व्यवस्था होना ज़रूरी है। किसी भी सूरत में दक्षिण-पश्चिम दिशा में गड्ढ़ा नहीं खुदवाना चाहिए।
👉🏻 Whatsapp📱पर ख़बरें पाने के लिए हमसे जुड़े, यहाँ क्लिक करें।
अगर गड्ढ़ा खुदवाना हो तो दक्षिण-पश्चिम और पश्चिम के बीच का हिस्सा इस्तेमाल करना चाहिए। दक्षिण-पश्चिम दिशा में गड्ढ़ा करने से घर की माता के जीवन का संकट उत्पन्न हो जाता है।
इससे घर के निवासियों के शरीर में पोषक तत्वों की कमी हो जाती है। पेट आगे को निकल आता है। जाड़े की ऋतु शुरू होते ही अचानक बीमारियां घेर लेती हैं।
👉🏻 कर्ज को जल्दी उतारना चाहते हैं तो घर में इस रंग के पर्दे लगाए, मिलेंगे शुभ परिणाम।
रोज दोपहर 1 बजे से 3 बजे के बीच मन में पाप-पूर्ण विचार आते हैं और मनुष्य की चेष्ठाएं भी वैसे ही हो जाती हैं। अगर किसी वजह से दक्षिण-पश्चिम दिशा में शौचालय के लिए गड्ढ़ा बनाना पड़े तो उसका कोई निदान नहीं है।
👉🏻 इंस्टाग्राम पर ख़बरें देखने के लिए हमसे जुड़े, यहाँ क्लिक करें।
मन के संतोष के लिए उस दिशा में पीला रंग करवाना चाहिए। हाथी के पैर के नीचे की मिट्टी लाकर डालनी चाहिए और पृथ्वी के नीचे जितना गहरा गड्ढ़ा हो, उससे ज्यादा ऊंची टंकी शौचालय की छत पर लगवानी चाहिए ।
.

Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहे।
यह भी पढ़ें:
👉🏻 घर में पैसे रखते वक्त इन बातों का जरूर रखें ध्यान, नही तो फ़ायदे की जगह होगा नुक़सान!
👉🏻 यदि आप चाहते है मनचाही नौकरी पाना या जॉब से जुड़ी परेशानियों का अंत, तो अपनाएं ये खास वास्तु टिप्स!
👉🏻 यदि छत पर रखा हुआ है कबाड़, तो करें तुरंत साफ! घर की कलह और पितृ दोष का बन सकता है कारण!
👉🏻 यदि घर में नहीं टिक रहे है पैसे तो अपनाएं ये वास्तु उपाय, तुरंत दिखेगा असर!
👉🏻 कभी भी इस दिशा में नही लगानी चाहिए घड़ी, फैमिली पर पड़ेगा बुरा असर!