कृषि बिल: विपक्षी दलों द्वारा किसान विरोधी बताए जाने वाले तीनों कृषि बिलों पर आज राष्ट्रपति ने लगाई मुहर!

नई दिल्ली (Better News): राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने रविवार को तीन विवादास्पद फार्म विधेयकों पर अपनी सहमति दी। विपक्षी दलों का कहना है कि बिल किसान विरोधी और कॉर्पोरेट समर्थक हैं।

सरकार का कहना है कि यह बदलाव महत्वपूर्ण है और किसानों को आत्मनिर्भर बनाएगा। लेकिन एक दर्जन से अधिक विपक्षी दलों ने राष्ट्रपति कोविंद से विवादित बिलों पर हस्ताक्षर नहीं करने का आग्रह किया है।

👉🏻 फ़ेस्बुक पर ख़बरें देखने के लिए हमसे जुड़े, यहाँ क्लिक करें।

यह आरोप लगाया कि बिलों को “असंवैधानिक” तरीके से पारित किया गया था, जो पूरी तरह से संसद के नियमों की अवहेलना करता था।

👉🏻 इंस्टाग्राम पर ख़बरें देखने के लिए हमसे जुड़े, यहाँ क्लिक करें।

आपको बता दे कि इन विधेयकों का विरोध इतना बड़ा था कि विवादास्पद फार्म विधेयकों के पारित होने पर केंद्र में शिरोमणि अकाली दल ने भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) गठबंधन से भी दूरी बना ली। उसी विधेयक के विरोध में कौर बादल ने केंद्रीय मंत्रालय भी छोड़ दिया था।

.

Whats Group

Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहे।


यह भी पढ़ें:

Better News-(india) तक अपनी बात पहुंचाएं:
Better News-(india) को खबरें सूचनाएं जानकारियां; हमारे whatsapp नम्बर- 70099-38991 पर भेजें या [email protected] पर मेल करें। * भेजने वाले का नाम मेल पहचान सब गोपनीय रखा जाएगा।

Translate »
× Join Us