Better News: इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 13 में चेन्नई सुपर किंग्स को लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा है। सनराइजर्स हैदराबाद ने CSK को IPL-13 के 14वें मुकाबले में 7 रन से मात दी।
हैदराबाद की लगातार दूसरी जीत और CSK की हार से प्वाइंट्स टेबल की स्थिति में बदलाव हुए हैं। हालांकि मुंबई इंडियंस चार मैच में दो जीत के साथ बेहतर नेट रनरेट के चलते नंबर वन बनी हुई है।
👉🏻 Whatsapp📱पर ख़बरें पाने के लिए हमसे जुड़े, यहाँ क्लिक करें।
दिल्ली कैपिटल्स ने भी प्वाइंट्स टेबल में अपना दूसरा स्थान बरकरार रखा है। दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने तीन में से दो मैचों में जीत दर्ज की है।
KKR की टीम भी तीन में से दो मैच जीतकर तीसरे नंबर पर बनी हुई है। लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को लगातार दूसरी जीत से तीन पायदान का फायदा हुआ है।
👉🏻 फ़ेस्बुक पर ख़बरें देखने के लिए हमसे जुड़े, यहाँ क्लिक करें।
सनराइजर्स हैदराबाद चार मैच में मिली दूसरी जीत से अब सातवें से चौथे पायदान पर पहुंच गई है। वहीं राजस्थान रॉयल्स की टीम तीन मैच में दो जीत के साथ पांचवें नंबर पर है। रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर की टीम तीन मैच में दो जीत के साथ छठे पायदान पर बनी हुई है।
किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) दो ही ऐसी टीमें हैं जिन्हें अब तक सिर्फ एक-एक मैच में ही जीत मिली है।
👉🏻 इंस्टाग्राम पर ख़बरें देखने के लिए हमसे जुड़े, यहाँ क्लिक करें।
किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) चार मैच में एक जीत के साथ सातवें नंबर पर है, जबकि CSK की स्थिति में कोई बदलाव नहीं हुआ है और टीम आठवें नंबर पर बनी हुई है।
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का नेट रनरेट किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) की तुलना में काफी खराब है।
.

Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहे।
यह भी पढ़ें:
- Alert: जरा संभल कर, पंजाब में 5 से 60 साल की उम्र वालों के लिए Advisory हुई जारी!
- पंजाब में आने वाले 24 घंटे अहम, मौसम विभाग ने की भविष्यवाणी
- पंजाब में 10 PCS अधिकारियों के तबादले, जानें:
- कोरोना जैसे Virus के 2 नए मामले, पंजाब के बच्चों और बुजुर्गों के लिए Alert
- पंजाब में छुट्टी का ऐलान, बंद रहेंगे यहां के स्कूल-कॉलेज!
- बड़ी खबर: पंजाब में Alert, अब मास्क पहनना हुआ जरूरी!