नई दिल्ली (Better News): पांच महीने से एलएसी पर चल रही तनातनी खत्म करने के लिए भारत और चीन के कोर कमांडर्स एक बार फिर 12 अक्टूबर यानी सोमवार को मिलने जा रहे हैं।
दोनों देशों के कोर कमांडर्स के बीच ये सातवीं बैठक है। पिछली मीटिंग में दोनों देश एलएसी (LAC) पर और अधिक सैनिकों की तैनाती ना करने के लिए तैयार हो गए थे।
👉🏻 फ़ेस्बुक पर ख़बरें देखने के लिए हमसे जुड़े, यहाँ क्लिक करें।
इसके बावजूद टकराव की स्थिति अभी भी बनी हुई है। मोल्डो में होने वाली इस वार्ता में सेना के साथ ही एक बार फिर राजनयिक प्रतिनिधि भी मौजूद होंगे।
👉🏻 इंस्टाग्राम पर ख़बरें देखने के लिए हमसे जुड़े, यहाँ क्लिक करें।
जानकारी के मुताबिक, चुशूल (मोल्डो) में सैन्य कमांडर स्तर की बातचीत सुबह करीब 10 बजे शुरू होगी। भारत की तरफ से इस बार सैन्य वार्ता की अगुवाई 14 कोर के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह करेंगे।
.

Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहे।