अगर आपसे गलत खाते में पैसा ट्रांसफर हो गया तो घबराए नही। कैसे आएगा अकाउंट में वापस, जानिए कुछ आसान तरीके!

Better News: आज का युग पूरी तरह डिजिटल हो चुका है। ऐसे में अगर आपको किसी को मनी ट्रांसफर करनी हो तो इसके लिए भी डिजिटल ऑपशन उपलब्ध है।

UPI या मोबाइल बैंकिग और कई अलग-अलग तरीकों से बैंक अकाउंट टू बैंक अकाउंट आसानी से पैसा ट्रांसफर किया जा सकता है। लेकिन अक्सर लोग ऑनलाइन मनी ट्रांसफर करने के दौरान जल्दबाजी कर जाते हैं और ऐसे में कई बार वे गलत खातों में अपनी मेहनत की कमाई ट्रांसफर कर बैठते हैं।

👉🏻 Whatsapp📱पर ख़बरें पाने के लिए हमसे जुड़े, यहाँ क्लिक करें।

हालांकि ऑफलाइन पैसा ट्रांसफर करते समय भी लोग गलती कर बैठते हैं। ऐसा होने पर आप एकदम टेंशन में आ जाते हैं और समझ नहीं पाते कि कैसे आपका पैसा वापस आपके अकाउंट में आ जाए।

आज हम आपको बताते हैं कुछ आसान तरीके जिन्हें यूज कर आप गलती से किसी और के अकाउंटर में ट्रांसफर हुए अपने पैसों को वापस पा सकते हैं।

संबंधित व्यक्ति से पुष्टि करें:

सबसे पहले जब आप किसी के खाते में पैसे ट्रांसफर कर रहे हों तो उस व्यक्ति से फौरन बात करें और पुष्टि कर लें कि उसके अकाउंट में पैसे पहुंचें या नहीं। इससे आपको की गयी सही या ग़लत ट्रांजेक्शन का पता चल जाएगा।

👉🏻 फ़ेस्बुक पर ख़बरें देखने के लिए हमसे जुड़े, यहाँ क्लिक करें।

बैंक को इसके बारे में लिखित में बताएं:

अगर आपसे पैसे ट्रांसफर करते समय गलती से किसी और के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर हो गए तो सबसे पहले आपको इस बारे में अपने बैंक को लिखित में बताना चाहिए।

इसमे ट्राजेक्शन की तारीख, समय, अपना अकाउंट नंबर और जिस अकाउंट में आपने गलती से पैसे ट्रांफसर किए हैं। इन सबकी पूरी डिटेल्स लिखें।

ब्रांच मैनेजर से मिलकर करें बात:

कई बार गलत अकाउंट नंबर (Account Number) या आईएफएससी कोड (IFSC code) के कारण आपने जो पैसे ट्रांसफर किए हैं वो खुद ही आपके अकाउंट मे वापस भी आ जाते हैं। लेकिन इसमे कुछ वक्त जरूर लग सकता है।

👉🏻 इंस्टाग्राम पर ख़बरें देखने के लिए हमसे जुड़े, यहाँ क्लिक करें।

वहीं अगर आपके अकाउंट में पैसे वापस नहीं आए हैं तो आप अपने बैंक की ब्रांच में जाएं और वहां ब्रांच मैनेजर से मिलकर यह पता करने की कोशिश करें कि आपके द्वारा गलती से किस बैंक के खाते में पैसे ट्रांसफर हो गए हैं। ऐसे में अगर यह गलत ट्रांजेक्शन आपके ही बैंक की किसी ब्रांच से हुआ है तो उस स्थिति में आसानी से आपके खाते में पैसा आ जाएगा।

ऐसे मिल सकती है वापस रकम:

बता दें कि अगर आप से गलती से दूसरे बैंक के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर हो गए हैं तो ऐसी स्थिति में पैसा वापसी में कई बार मामलों के समाधान में बैंक 2 महीने तक का समय लगा देते हैं।

बहरहाल आपको अपने बैंक से ये मालूमात करनी चाहिए कि किस शहर की किस ब्रांच के किस अकाउंट में मनी ट्रांसफर हुई है। ऐसा करने पर आप भी अपने पैसों की वापसी की कोशिश कर सकते हैं।

👉🏻 ट्विटर पर ख़बरें देखने के लिए हमसे जुड़े, यहाँ क्लिक करें।

आरबीआई ने दिए हैं कड़े निर्देश:

वैसे जब भी आप अपने बैंक अकाउंट से किसी और के अकाउंट में मनी ट्रांसफर करते हैं तो आपको एक मैसेज जरूर डिलिवर होता है। इस मैसेज में साफ-साफ शब्दों में लिखा होता है कि यदि ट्रांजेक्शन गलत है तो कृप्या इस मैसेज को इस नंबर पर भेजें।

गौरतलब है कि भारतीय रिजर्व बैंक ने भी निर्देश दिए हुए हैं कि यदि गलती से पैसे किसी दूसरे के अकाउंट में जमा हो जाते हैं तो आपके बैंक को इस संबंध में जल्द से जल्द कार्रवाई करनी होगी। बैंक आपके पैसों को गलत अकाउंट से सही अकाउंट में वापस लाने के लिए जिम्मेदार है।

.

Whats Group

Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहे।


यह भी पढ़ें:

Better News-(india) तक अपनी बात पहुंचाएं:
Better News-(india) को खबरें सूचनाएं जानकारियां; हमारे whatsapp नम्बर- 70099-38991 पर भेजें या [email protected] पर मेल करें। * भेजने वाले का नाम मेल पहचान सब गोपनीय रखा जाएगा।

Translate »
× Join Us