पीएम मोदी बोले- ‘कोरोना कर्फ्यू’ प्रभावी कदम, माइक्रो कंटेनमेंट जोन पर भी हो फोकस!

नई दिल्ली (Better News): कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की।

इस बैठक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मुख्यमंत्रियों का सुझाव जरूरी है। बहुत लोग लापरवाह दिख रहे हैं। फिर से चुनौतीपूर्ण स्थिति बन रही है और शासन व्यवस्था में सुधार जरूरी है।

पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोग सवाल उठाते हैं कि क्या कोरोना सिर्फ रात में फैलता है तो मैं कहना चाहता हूं कि नाइट कर्फ्यू का फॉर्मूला दुनियाभर में आजमाया गया है और यह प्रभावी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नाइट कर्फ्यू को प्रभावी बताते हुए कहा कि इसकी जगह हमें ‘Corona Curfew’ शब्द का इस्तेमाल करना चाहिए, इससे लोगों में संदेश जाएगा।

उन्होंने कहा कि कोरोना कर्फ्यू रात 10 बजे से चालू करें और सुबह तक चले। उन्होंने कहा कि ‘Test, Track, Treat’ पर हमें बल देना होगा।

पीएम मोदी ने कहा कि कंटेनमेंट जोन में सभी का कोरोना टेस्ट किया जाना चाहिए। कोरोना संक्रमित के संपर्क में आने वाले कम से कम 30 लोगों का टेस्ट किया जाना चाहिए और माइक्रो कंटेनमेंट जोन पर फोकस की जरूरत है।

पीएम मोदी ने कहा-“आज की समीक्षा में कुछ बातें हमारे सामने स्पष्ट हैं, उन पर हमें विशेष ध्यान देने की जरूरत है। पहला- देश फ़र्स्ट वेव के समय की पीक को क्रॉस कर चुका है, और इस बार ये ग्रोथ रेट पहले से भी ज्यादा तेज है। दूसरा- महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, पंजाब, मध्यप्रदेश और गुजरात समेत कई राज्य फ़र्स्ट वेव की पीक को भी क्रॉस कर चुके हैं। कुछ और राज्य भी इस ओर बढ़ रहे हैं। हम सबके लिए ये चिंता का विषय है। तीसरा- इस बार लोग पहले की अपेक्षा बहुत अधिक लापरवाह हो गए हैं। अधिकतर राज्यों में प्रशासन भी नज़र आ रहा है। ऐसे में कोरोना केस की इस अचानक बढ़ोतरी ने मुश्किलें पैदा की हैं।”


Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर , टेलीग्राम और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहने के लिए पेज अभी लाइक, फ़ॉलो या सब्स्क्राइब करें।

Better News-(india) तक अपनी बात पहुंचाएं:
Better News-(india) को खबरें सूचनाएं जानकारियां; हमारे whatsapp नम्बर- 70099-38991 पर भेजें या [email protected] पर मेल करें। * भेजने वाले का नाम मेल पहचान सब गोपनीय रखा जाएगा।

Translate »
× Join Us