एक्शन… पंजाब सरकार करेगी 8 IPS और 1 IAS अफसरो पर कार्रवाई! जाने:

चंडीगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक के मामले में पंजाब सरकार एक्शन में आ गई है और कार्रवाई के लिए चीफ सेक्रेटरी वीके जंजुआ की ओर से 9 अधिकारियों को चार्जशीट करने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान को फाइल भेज दी है।

बता दें कि पीएम मोदी जब 5 जनवरी 2022 को पंजाब दौरे पर गए थे, तब बठिंडा हवाई अड्डे से हुसैनीवाला जाने के दौरान उनका काफिला एक फ्लाईओवर पर आधे घंटे तक फंसा रहा।

पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में कोताही को लेकर पंजाब सरकार की ओर से 1 आईएएस अफसर और 8 आईपीएस अफसर के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी है।

इसमें तत्कालीन चीफ सेक्रेटरी अनिरुद्ध तिवारी के अलावा DIG सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय, SSP हरमंदीप सिंह हंस , SSP चरणजीत सिंह, ADGP नागेश्वर राव, ADG नरेश अरोड़ा,IG राकेश अग्रवाल, IG इंद्रवीर सिंह और DIG सुरजीत सिंह के नाम शामिल हैं।

बता दें कि हाल ही में केंद्र सरकार ने पंजाब सरकार को चिट्ठी लिखकर पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक के मामले में कार्रवाई रिपोर्ट मांगी थी।

चिट्ठी में कार्रवाई में देरी का जिक्र करते हुए कार्रवाई रिपोर्ट जमा करने को कहा था, जिसके बाद अब पंजाब सरकार हरकत में आ गई है।

Better News-(india) तक अपनी बात पहुंचाएं:
Better News-(india) को खबरें सूचनाएं जानकारियां; हमारे whatsapp नम्बर- 70099-38991 पर भेजें या [email protected] पर मेल करें। * भेजने वाले का नाम मेल पहचान सब गोपनीय रखा जाएगा।

Translate »
× Join Us