नई दिल्ली (Better News): प्राइवेट अस्पतालों को वैक्सीन बेचने के आरोपों के बीच केंद्र सरकार ने नए अधिकतम दाम भेज दिए हैं।
ये है सरकार द्वारा निर्धारित किए गए नए रेट:
कोवीशील्ड – वैक्सीन निर्माता कंपनी का रेट 600 रुपए है। इसमें 5% GST यानी 30 रुपए और 150 रुपए अस्पतालों का सर्विस चार्ज होगा।

कोवैक्सीन– वैक्सीन निर्माता कंपनी का रेट 1200 रुपए है। इसमें 5% GST यानी 60 रुपए और 150 सर्विस चार्ज है।
स्पूतनिक वी – वैक्सीन निर्माता कंपनी का रेट 948 रुपए है। 5% GST के साथ इसमें 47 रुपए और 150 रुपए अस्पताल के सर्विस चार्ज जोड़कर रेट तय किया गया है।
देखें जारी आदेश:


Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर , टेलीग्राम और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहने के लिए पेज अभी लाइक, फ़ॉलो या सब्स्क्राइब करें।