बचत: LIC की पेमेंट क्रेडिट कार्ड से भी करें, नहीं लगेगा कोई एक्सट्रा चार्ज!

नई दिल्ली (Better News): डिजिटल पेमेंट (Digital Payment) और डिजिटल मनी (Digital Money) को प्रमोट करने के लिए अब जीवन बीमा निगम ( LIC ) ने एक नई सुविधा निकाली है। इनमे ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड से LIC के भुगतान पर लगने वाले एक्सट्रा चार्ज को खत्म कर दिया गया है।

एलआईसी ( LIC ) के मुताबिक, क्रेडिट कार्ड ( Credit Card ) के जरिये प्रीमियम रिन्यू करवाने, नई पॉलिसी लेने, लोन लेने या पॉलिसियों पर लगने वाले लोन के ब्याज का भुगतान करने पर दिसंबर 2019 से कोई एक्स‍ट्रा चार्ज नहीं लग रहा है।

👉🏻 फ़ेस्बुक पर ख़बरें देखने के लिए हमसे जुड़े, यहाँ क्लिक करें।

ग्राहकों को सुविधा देने के लिए LIC कंपनी ने MyLIC ऐप बनाई है। जिसके जरिए आप मोबाइल पर एक क्लिक में पेमेंट कर सकते हैं। अब एलआईसी की पेमेंट को वक्त पर जमा करने के लिए आपको एलआईसी के दफ्तर नहीं जाना होगा, किसी एजेंट से नहीं मिलना होगा।

.

Whats Group

Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहे।


यह भी पढ़ें:

Better News-(india) तक अपनी बात पहुंचाएं:
Better News-(india) को खबरें सूचनाएं जानकारियां; हमारे whatsapp नम्बर- 70099-38991 पर भेजें या [email protected] पर मेल करें। * भेजने वाले का नाम मेल पहचान सब गोपनीय रखा जाएगा।

Translate »
× Join Us