Honda ने निकाली H’Ness CB350 बाइक, क्या दे पाएगी Royal Enfield को टक्कर?

Better News: रॉयल एनफील्ड ( Royal Enfield ) का जिक्र बातचीत में जैसे ही आता है तो आपको सिर्फ क्सासिक 350 या बुलेट का ख्याल आता होगा। इन दोनों बाइक ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और अब तो यह ‘क्लट क्लासिक’ का दर्जा रखती हैं।

क्लासिक 350 आज भी काफी हद तक मार्केट पर राज करती है और कुल मिलाकार इसे कोई गंभीर चुनौती नहीं मिल सकी है। लेकिन होंडा ने अपनी H’Ness CB350 के जरिए रॉयल एनफील्ड को चुनौती दी है।

👉🏻 Whatsapp📱पर ख़बरें पाने के लिए हमसे जुड़े, यहाँ क्लिक करें।

H’Ness CB350 काफी हद क्लासिक 350 जैसी दिखती है, इसकी साउंड लगभग क्लासिक जैसी ही है। H’Ness CB350 रॉयल एनफील्ड और क्लासिक 350 की बादशाहत को एक गुस्ताख चुनौती की तरह लगती है।

हालांकि इसमें कुछ नए फीचर हैं साथ ही कंफर्ट का भी ध्यान रखा गया है जो कि इस बाइक को रोज इस्तेमाल करने के इरादे से किया गया है।

भारत में ही निर्मित H’Ness CB350 में सबकुछ ब्रांड न्यू है, बात इंजन की करें तो इसमें 348CC सिंगल सिलेंडर एयर कूलर मोटर है जोकि 20.8 bhp और 30Nm बनाती है।

👉🏻 फ़ेस्बुक पर ख़बरें देखने के लिए हमसे जुड़े, यहाँ क्लिक करें।

इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स में स्लिप और असिस्ट क्लच है और यह बाइक एनफील्ड क्लासिक 350 से हल्की है। इसमें LED लाइट्स और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स भी हैं।

रॉयल एनफील्ड के दीवानों को जो बात पहली बार में नोटिस में आएगी वह होगी इसकी आवाज, जो कि उन्हें अपनी पसंदीदा बाइक से मिलती जुलती लगेगी।

H’Ness CB350 में ट्यूबलैस टायर का इस्तेमाल किया गया है। इस बाइक को दो वेरिएंट DLX व DLX Pro में उतारा गया है। इनकी कीमत 1.85 लाख रुपये से शुरू होती है।

👉🏻 इंस्टाग्राम पर ख़बरें देखने के लिए हमसे जुड़े, यहाँ क्लिक करें।

अब यह देखना अभी बाकी है रॉयल एनफील्ड के प्रेमी इसे लेकर क्या प्रतिक्रिया देते हैं। हालांकि इस तरह की बाइक के लिए फीचर्स नहीं बल्कि इसका डिजाइन और लुक ज्यादा अहमियत रखता है। यही पर होंडा को ज्यादा काम करने की जरूरत है।

यह एक गुड लुकिंग मॉर्डन क्लासिक मोटरसाइकल है, जिसमें कुछ मॉर्डन फीचर भी है। साथ ही यह अपने प्रतिद्वंदियों से ज्यादा हल्की है। लेकिन फिर भी बुलेट और क्लासिक 350 को टक्कर देना मुश्किल है।

.

Whats Group

Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहे।


यह भी पढ़ें:

Better News-(india) तक अपनी बात पहुंचाएं:
Better News-(india) को खबरें सूचनाएं जानकारियां; हमारे whatsapp नम्बर- 70099-38991 पर भेजें या [email protected] पर मेल करें। * भेजने वाले का नाम मेल पहचान सब गोपनीय रखा जाएगा।

Translate »
× Join Us