मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल से ड्रग्स के एक मामले में एनसीबी ने आज पूछताछ की।
अभिनेता से NCB ने सात घंटे तक पूछताछ की। जिस दौरान एजेंसी अभिनेता से पूछताछ कर रही थी, उसी बीच उनके एक विदेशी दोस्त को गिरफ्तार कर लिया गया। इस गिरफ्तारी के बारे में एक अधिकारी ने जानकारी दी।
👉🏻 फ़ेस्बुक पर ख़बरें देखने के लिए हमसे जुड़े, यहाँ क्लिक करें।
पूछताछ के बाद संवादाताओं के सवालों का जबाव देते हुए अभिनेता ने कहा, ”किसी भी निर्दोष की प्रतिष्ठा का कत्ल करना गलत है। मेरा ड्रग्स से कोई लेना देना नही है। मगर इस केस को लेकर NCB जो काम कर रही है वो सही है।”
अर्जुन रामपाल ने कहा, ”मेरे घर से जो दवा मिली उसकी प्रिस्केपशन मेरे पास मौजूद है जिसे जांच टीम को सौंप दी गई है। इस केस की जांच के सिलसिले में मैं टीम का सहयोग कर रहा हूं।”
👉🏻 इंस्टाग्राम पर ख़बरें देखने के लिए हमसे जुड़े, यहाँ क्लिक करें।
अभिनेता ने कहा कि जिन मामलों की जांच NCB कर रही है, NCB को भी इस पर यकीन हो गया है कि उनका इस केस से कोई लेना देना नहीं है।
.

Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहे।