सोशल प्लेटफॉर्म और ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए नई गाइडलाइंस जारी! पढ़ें बड़ी बातें:

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने सोशल मीडिया कम्पनियों के लिए नियमों में बदलाव और इंटरमीडियरी जवाबदेही पर नए दिशा निर्देशों का एलान कर दिया है।

साथ ही सरकार ने ओटीटी प्लेटफॉर्मस के लिए भी नई गाइडलाइन्स जारी की हैं।

केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद और केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इस संबंध में आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की है।

ओटीटी और सोशल मीडिया के इस्तेमाल के दुरुपयोग को देखते हुए केन्द्र सरकार ने इस पर नई गाइडलाइंस जारी की है।

केन्द्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सोशल मीडिया का करोड़ों लोग इस्तेमाल करते हैं। इसलिए इसके दुरुपयोग को रोकना जरूरी है।

उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के लिए जो कानून बना है, उसे तीन महीने में लागू कर दिया जाएगा और तीन स्तरों पर इसकी निगरानी की जाएगी।

केन्द्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा-

  • गलत भाषा के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया जा रहा है।
  • हिंसा के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल हो रहा है।
  • सोशल मीडिया पर आपत्तिनक पोस्ट मंजूर नहीं।
  • हमारी मीडिया ने व्यापक मशविरा किया है।
  • शिकायतकर्ता ऑफिसर को रखना होगा और 15 दिन में उसका निपटारा होना चाहिए।
  • अगर कोई आपत्तिनजक कंटेंट पोस्ट किया गया है तो उसे 24 घंटे के भीतर हटाना होगा।
  • कंपनियों को चीफ कंप्लायंस ऑफिसर की तैनाती करनी होगी।
  • नियम के पालन पर हर महीने रिपोर्ट देनी होगी।
  • जिसने सबसे पहले आपत्तिनजक पोस्ट डाली, उसकी पहचान बतानी होगी। यानी, जहां से गलत पोस्ट हुआ उसके बारे बताना होगा।
  • सोशल मीडिया के लिए जो कानून बना है उसे तीन महीने में लागू किया जाएगा।

केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा:

  • ओटीटी को नियमों का पालन करना होगा। सभी मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए एक नियम होगा।
  • ओटीटी, डिजिटल मीडिया के लिए तीन स्तरीय निगरानी व्यवस्था होगी।
  • ओटीटी और वेबसाइट पर डिसक्लेमर देना होगा, लेकिन रजिस्ट्रेशन जरूरी नहीं।
  • ओटीटी सेल्फ रेगुलेशन होगा, सुप्रीम कोर्ट या होईकोर्ट के विशिष्ट व्यक्ति की अध्यक्षता में बॉडी बने ताकि वहां पर सुनवाई हो पाए।
  • इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की तरह ही डिजिटल मीडिया को माफी करनी होगी प्रसारित।
  • सेंसर बोर्ड का एथिक्स कोड कॉमन रहेगा।
  • मीडिया को जवाबदेही होना चाहिए।
  • डिजिटल मीडिया पोर्टल को अफवाह या झूठ फैलाने का अधिकार नहीं है।

.


Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर , टेलीग्राम और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहने के लिए पेज अभी लाइक, फ़ॉलो या सब्स्क्राइब करें।


यह भी पढ़े:

Better News-(india) तक अपनी बात पहुंचाएं:Better News-(india) को खबरें सूचनाएं जानकारियां; हमारे whatsapp नम्बर- 70099-38991 पर भेजें या [email protected] पर मेल करें।
भेजने वाले का नाम मेल पहचान सब गोपनीय रखा जाएगा।

Better News-(india) तक अपनी बात पहुंचाएं:
Better News-(india) को खबरें सूचनाएं जानकारियां; हमारे whatsapp नम्बर- 70099-38991 पर भेजें या [email protected] पर मेल करें। * भेजने वाले का नाम मेल पहचान सब गोपनीय रखा जाएगा।

Translate »
× Join Us