Election Result: चल गया AAP का झाड़ू, मोहिंदर भगत भारी मतों से हुए विजयी

Jalandhar West By-Election Result.

जालंधर (BetterNews): जालंधर में उपचुनाव के नतीजे आज घोषित हो चुके हैं। आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मोहिंदर भगत ने 37,325 वोटों के भारी अंतर से जीत हासिल की है। उन्हें कुल 55,246 वोट मिले हैं।

भाजपा के शीतल अंगुराल दूसरे नंबर पर जबकि कांग्रेस की सुरिंदर कौर तीसरे नंबर पर रहे है।

वहीं नतीजे आते ही आप कार्यकर्त्ता सहित परिवार ढोल-नगाड़ों की थाप पर जश्न मना रहे हैं। 

इस जीत के बाद मंत्री हरभजन सिंह ई.टीओ. ने आम आदमी पार्टी को भारी अंतर से जिताने के लिए जालंधर की जनता का धन्यवाद किया है।

उन्होंने कहा कि जनता ने वर्ष 2022 में भी पार्टी को जिताया है। मंत्री ने कहा कि लोगों को पार्टी विधायक शीतल अंगुराल से बहुत उम्मीदें थीं कि वह अच्छा काम करेंगे लेकिन उन्होंने पार्टी के साथ-साथ लोगों के साथ भी बुरा किया है।

Better News-(india) तक अपनी बात पहुंचाएं:
Better News-(india) को खबरें सूचनाएं जानकारियां; हमारे whatsapp नम्बर- 70099-38991 पर भेजें या [email protected] पर मेल करें। * भेजने वाले का नाम मेल पहचान सब गोपनीय रखा जाएगा।

Translate »
× Join Us