नई दिल्ली (Better News): कोरोना महामारी देश भर में फैलती जा रही है। जिस तरह देश में करोड़ों लोगों को इस वाइरस ने अपनी चपेट में ले लिया है वहीं देश के कई नेता भी इससे अछूते नहीं हैं।
कांग्रेस के नेता राहुल गांधी भी आज कोरोना पॉज़िटिव पाए गए है। इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी। इससे पहले कल पूर्व प्रधानमंत्री डा• मनमोहन सिंह भी कोरोना पॉज़िटिव पाए गए थे।



Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर , टेलीग्राम और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहने के लिए पेज अभी लाइक, फ़ॉलो या सब्स्क्राइब करें।