Mohali: अब मोहाली जिले के रोजगार और उद्यमिता विभाग (DBEE) पर ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा।

मोहाली (Better News): मोहाली शहर से अच्छी ख़बर है। मोहाली के युवा अब रोजगार और उद्यमिता (DBEE) के जिला विभाग के पोर्टल पर पंजीकरण (Register) कर सकते हैं।

डीबीईई के डिप्टी सीईओ, मंजेश शर्मा ने लोगों को खुद को पंजीकृत (Register) करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि विभाग ने ऑनलाइन करियर काउंसलिंग शुरू कर दी है, जिसके तहत लोग विभाग के करियर काउंसलर नबिया खान से (सोमवार से शनिवार, सुबह 9 से शाम 5 बजे तक) 6280554158 पर संपर्क कर सकते हैं।

Link for Registrationwww.pgrkkk.com

अडिशनल डिप्टी कमिश्नर आशिका जैन ने कहा कि पंजीकरण से युवाओं (Youth) को करियर काउंसलिंग (career counselling) और विभाग द्वारा प्रदान किए जाने वाले रोजगार के अवसरों (employment avenues) पर विभिन्न पहलों का लाभ उठाने में मदद मिलेगी। जैन ने कहा कि इससे युवाओं को अपनी ऊर्जा को सकारात्मक दिशा (positive direction) में ले जाने में मदद मिलेगी।

Better News-(india) तक अपनी बात पहुंचाएं:
Better News-(india) को खबरें सूचनाएं जानकारियां; हमारे whatsapp नम्बर- 70099-38991 पर भेजें या [email protected] पर मेल करें। * भेजने वाले का नाम मेल पहचान सब गोपनीय रखा जाएगा।

Translate »
× Join Us