जालंधर (Better News): जालंधर में हमलावरों के होंसले बुलंद है। पिछले कुछ समय से शहर में गोलियाँ चलने की वारदातें सामने आ रही है। यह ख़बर जालंधर ज़िले के नूरमहल से है।
जानकारी अनुसार उस समय लोगों में दहशत फैल गई, जब सुबह कुछ लोगों ने घर में घुस कर एक युवक को गोलियां मार दी। इस दौरान युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि हमलावर एक स्कूटरी पर आए और युवक के घर में घुस कर गोलियां मार उसे मौत के घाट उतार दिया।
मृतक की पहचान 22 वर्षीय रोहित कुमार पुत्र राम लुभाया के तौर पर हुई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर , टेलीग्राम और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहने के लिए पेज अभी लाइक, फ़ॉलो या सब्स्क्राइब करें।