Better News: Realme 8 सीरीज भारत में 24 मार्च को लॉन्च होगी।रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी सीरीज के दो स्मार्टफोन Realme 8 और Realme 8 Pro को भारत में लॉन्च करेगी।
इसके लॉन्च से पहले, Realme 8 को थाईलैंड के राष्ट्रीय प्रसारण दूरसंचार आयोग (NBTC) द्वारा प्रमाणित किया गया है।

NBTC प्रमाणन यह पुष्टि करता है कि RealMe हैंडसेट मॉडल नंबर RMX3085 के साथ Realme 8 नाम से थाईलैंड में लॉन्च किया जाएगा।
फोन को अन्य प्रमाणन प्लेटफार्मों जैसे कि भारतीय मानक ब्यूरो (BIS), यूरेशियन इकोनॉमिक कमीशन (EEC) और इंसिया टेलीकॉम से भी मंजूरी मिल गई है, लेकिन लिस्टिंग से RealMe 8 के कई स्पेसिफिकेशन (Specification) का खुलासा नहीं हुआ है।

मॉडल नंबर RMX3085 के साथ रियलम हैंडसेट को पिछले महीने बेंचमार्किंग वेबसाइट पर सूचीबद्ध किया गया था।
लिस्टिंग से पता चला है कि फोन में MediaTek Helio G-95 चिपसेट, 8 जीबी रैम और एंड्रॉइड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम जैसे फीचर हो सकते हैं।

इस महीने की शुरुआत में, Realme के सीईओ माधव सेठ ने Helio G95 प्रोसेसर के साथ आने वाले स्मार्टफोन की एक तस्वीर साझा की।
उस तस्वीर के अनुसार, Realme 8 में 6.4 इंच AMOLED डिस्प्ले पैनल होगा। फोन में Helio G95 प्रोसेसर और 5,000mAh की बैटरी होगी।

फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप और 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। हैंडसेट को 4GB रैम और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर , टेलीग्राम और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहने के लिए पेज अभी लाइक, फ़ॉलो या सब्स्क्राइब करें।

यह भी पढ़े:
- Alert: जरा संभल कर, पंजाब में 5 से 60 साल की उम्र वालों के लिए Advisory हुई जारी!
- पंजाब में आने वाले 24 घंटे अहम, मौसम विभाग ने की भविष्यवाणी
- पंजाब में 10 PCS अधिकारियों के तबादले, जानें:
- कोरोना जैसे Virus के 2 नए मामले, पंजाब के बच्चों और बुजुर्गों के लिए Alert
- पंजाब में छुट्टी का ऐलान, बंद रहेंगे यहां के स्कूल-कॉलेज!

Better News-(india) तक अपनी बात पहुंचाएं:–Better News-(india) को खबरें सूचनाएं जानकारियां; हमारे whatsapp नम्बर- 70099-38991 पर भेजें या [email protected] पर मेल करें।
भेजने वाले का नाम मेल पहचान सब गोपनीय रखा जाएगा।