नई दिल्ली (Better News): भारत की राजधानी दिल्ली में शराब महंगी हो गई है। अरविंद केजरीवाल सरकार ने शराब की बिक्री पर “विशेष कोरोना शुल्क” लगाया है। लोगों को अब एमआरपी से 70 फीसदी महंगी शराब मिलेगी। नई दरें मंगलवार सुबह से लागू होंगी।
देश भर में शराब के ठेके लगभग 40 दिनों के बाद सोमवार को फिर से खुले और उन पर एक बड़ी भीड़ दिखाई दी। कुछ स्थानों पर, सामाजिक दूरी ( social distancing ) के नियमों का भी उल्लंघन किया गया था।
गृह मंत्रालय ने सोमवार से दो सप्ताह के लिए लॉकडाउन बढ़ाया और शराब और तंबाकू की दुकानों को हरे और नारंगी क्षेत्रों में खोलने की अनुमति दी।
Delhi Government has imposed ‘Special Corona Fees’- 70% tax on Maximum Retail Price of the liquor. It will be applicable from tomorrow. pic.twitter.com/8NUeOMJSXV — ANI (@ANI) May 4, 2020