नई दिल्ली (Better News): अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme) के खिलाफ देशभर में जारी प्रदर्शन जारी है। इस बीच आज रविवार को भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) ने अग्निवीर भर्ती योजना की पूरी जानकारी अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दी है।
एयरफोर्स की वेबसाइट में अपलोड की गई जानकारी के मुताबिक, अग्निवीरों को वो सारी सुविधाएं दी जाएंगी जो सुविधाएं अभी सैनिकों को मिल रही हैं।

अग्निवीरों को सैलरी के साथ हार्डशिप एलाउंस, यूनीफार्म एलाउंस, कैंटीन सुविधा और मेडिकल सुविधा मिलेंगी। उन्हें ट्रैवल एलाउंस भी दिया जाएगा।
अग्निपथ स्कीम के तहत अग्निवीरों को साल में 30 दिन की छुट्टी मिलेगी, उनका मेडिकल लीव अलग होगा। सेवाकाल में शहीद होने पर 1 करोड़ का इन्श्योरेंस कवर (Insurance Cover) मिलेगा। वहीं दिव्यांग होने पर 44 लाख रुपये मिलेंगे। इसके अलावा सेवा निधि पैकेज (Sewa Nidhi Package) भी मिलेगा।

गौरतलब है कि वायुसेना में अग्निवीरों की भर्ती चार साल (4 Years) के लिए होगी। वायुसेना में इनका एक अलग रैंक होगा। जिन अग्निवीरों की वायुसेना में नियुक्ति के समय उम्र 18 साल से कम होगी, उन्हें अपने अभिभावक से भी नियुक्ति पत्र पर हस्ताक्षर करवाना ज़रूरी होगा।
सेवा शर्त के मुताबिक चार साल की अवधि पूरी होने के बाद 25 फीसदी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अग्निवी अग्निवीरों को रेगुलर कैडर में शामिल किया जाएगा।

Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर , टेलीग्राम और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहने के लिए पेज अभी लाइक, फ़ॉलो या सब्स्क्राइब करें।
