ख़बर (Better News) : आज कल कोरोना वाइरस के कारण लोग लॉकडाउन और कर्फ्यू दौरान अपने अपने घरों में बैठे है। इसी बीच अगर आपकी सेहत रूटीन में खराब हुई है और आपको डॉक्टर के परामर्श/सलाह की ज़रूरत है तो आप घर बैठे डॉक्टर से परामर्श/सलाह ले सकते हैं।
कैप्टन सरकार टीम ने 25-04-2020 दिन शनिवार को eSanjeevaniOPD सेवा की शुरुआत की है। यह सेवा बिलकुल मुफ़्त है। इसके लिए आपको केवल esanjeevaniopd.in वेबसाइट पर रजिस्टर करना होगा। आप सोमवार से शनिवार, सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक सेवा का लाभ उठा सकेंगे। इसके लिए आपको एक डिवाइस (Laptop/Mobile/PC) और साथ में अच्छी स्पीड वाला इंटर्नेट कनेक्शन चाहिए होगा।
आपको बता दे; eSanjeevaniOPD, eSanjeevani – भारत सरकार की प्रमुख टेलीमेडिसिन तकनीक पर आधारित है, जिसे सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ़ एडवांस्ड कंप्यूटिंग (मोहाली) द्वारा विकसित किया गया है।