Better News: पंजाब सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते लागू की पाबंदियां को बढ़ा दिया गया है।
इससे पहले नाइट कर्फ्यू 31 मार्च तक लागू था, जिसकी मियाद अब बढ़ा कर 10 अप्रैल तक कर दी गई है।
Guidelines:

Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर , टेलीग्राम और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहने के लिए पेज अभी लाइक, फ़ॉलो या सब्स्क्राइब करें।