नई दिल्ली (Better News): देश में पेट्रोल-डीजल की क़ीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इस महंगाई के बाद अब फर्टिलाइजर्स महंगा होने से किसानों की दिक्कतें बढ़ गई हैं।
देश में सबसे बड़ी फर्टिलाइजर विक्रेता कंपनी इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर को-ऑपरेटिव ( IFFCO) यानी इफको ने यूरिया के बाद सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले फर्टिलाइजर डाइ अमोनियम फास्फेट ( DAP ) की क़ीमत में बढ़ोतरी की है।

जानकारी के अनुसार, कम्पनी ने DAP के 50 किलो की बोरी की कीमत 1200 रुपये से बढ़ा कर 1900 रुपये कर दी है। इस तरह DAP की क़ीमत में 58 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

इफको ने न सिर्फ पोटाश की कीमत बढ़ाई है बल्कि उसने एनपीकेएस (नाइट्रोजन, फॉस्फोरस, पोटाश और सल्फर) वाले सभी फर्टिलाइजर्स के दाम भी बढ़ा दिए हैं।

Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर , टेलीग्राम और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहने के लिए पेज अभी लाइक, फ़ॉलो या सब्स्क्राइब करें।