Delhi: दिल्ली में कर्फ्यू के दौरान महिला का हाईवोल्टेज ड्रामा! पुलिस को दिखाई हेकड़ी, हुए अरेस्ट! देखें video:

नई दिल्ली: बिना मास्क लगाए वीकेंड कर्फ्यू (Weekend Curfew) के दौरान दिल्ली (Delhi) की सैर पर निकले एक कपल पुलिस से बदतमीजी की।

दरासल, रविवार दोपहर करीब साढ़े 4 बजे दरियागंज इलाके के दिल्ली गेट पर यह घटना हुई। कर्फ्यू के दौरान पुलिसकर्मियों ने जब उन्हें रोका महिला बोली मैं अपने में आ गई तो तुम क्या तुम्हारा मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री सब चने बेचते दिखोगे।

पुलिस अधिकारी के मुताबिक, ‘चैकिंग के दौरान हमें एक कार नजर आई जिसमें एक लड़का और एक लड़की बिना मास्क लगाए कर्फ्यू के दौरान घूम रहे थे। इनके पास न तो कर्फ्यू पास था और न ही फेस पर मास्क। इसके बावजूद वे इंस्पेक्टर और SI के साथ बदतमीजी करने लगे। इस दौरान महिला ने पुलिसकर्मियों को अपशब्द भी कहे, और बोला कि कोई कोरोना नहीं है। बेवजह लोगों को परेशान किया जा रहा है।’

लेकिन दोनों इतने पर ही नहीं रुके। उन्होंने पुलिसकर्मियों ने धमकी दे डाली और कहा कि हिम्मत है तो चालान काटकर दिखा। इसके बाद पुलिस ने थाने से महिला स्टाफ को बुलाकर दोनों को पकड़ लिया और थाने ले गई।

देखें video:

Better News-(india) तक अपनी बात पहुंचाएं:
Better News-(india) को खबरें सूचनाएं जानकारियां; हमारे whatsapp नम्बर- 70099-38991 पर भेजें या [email protected] पर मेल करें। * भेजने वाले का नाम मेल पहचान सब गोपनीय रखा जाएगा।

Translate »
× Join Us