चंडीगढ़ (Better News): पंजाब में बढ़ रहे कोरोना के मामले सरकार के लिए चिंता का कारण बने हुए हैं।
पंजाब में बीते सप्ताह सीएम कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने एक बैठक की थी, जिसमें इस मसले पर विचार किया गया था। आज इस संबंध में एक अन्य बैठक की गयी, जिसमें चर्चा के बाद सीएम ने अहम फैसले लिए हैं।

पंजाब सरकार ने राज्य में रात का कर्फ्यू (Night Curfew) 9 बजे की बजाए 8 बजे लगाने का फैसला लिया है। सीएम ने कहा कि राज्य में लॉकडाऊन नहीं लेगा।
इसके इलावा, विवाह समारोह में अब केवल 20 लोग ही भाग ले सकेंगे। साथ ही जिम और सपा भी बंद करने का फ़ैसला किया गया हैं।

गौरतलब है कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 4957 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई थी। अब तक पंजाब में कोरोना पाजिटिव पाए गये कुल लोगों की संख्या 3 लाख के पार पहुंच गई है।

Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर , टेलीग्राम और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहने के लिए पेज अभी लाइक, फ़ॉलो या सब्स्क्राइब करें।