जालंधर (Better News): कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते प्रशासन द्वारा ज़िले में रविवार को लॉक्डाउन का एलान किया गया है, जिसके बारे में प्रशासन पहले से ही सूचित कर चुका है।
शहर में दुकानों के बंद या खुली होने की संभावना को लेकर अफवाहें उड़ने लगी थी। इन अफवाहों को शांत करते हुए जालंधर के डीसी घनश्याम थोरी द्वारा एक आदेश जारी किया है, ताकि स्तिथि साफ़ हो सके।

इस आदेश में बताया गया है कि जालंधर में रविवार को क्या-क्या बंद रहेगा और कौन-कौन सी दुकानें आदि खुल सकेंगी।
आदेशों के तहत जालंधर में रविवार को दिन रात शिफ्ट में चलने वाली फैक्टरी, दवा की दुकानें, एटीएम व पैट्रोल पंप खुलेंगे।

इसके इलावा सब्जी, दूध, राशन और फल चारा की दुकानें तो नहीं खुलेंगी, बल्कि होम डिलिवरी की जा सकेगी। साथ ही हाइवे खुला रहेगा और हाइवे पर आवाजाही जारी रहेगी।
पढ़ें आदेश:



Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर , टेलीग्राम और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहने के लिए पेज अभी लाइक, फ़ॉलो या सब्स्क्राइब करें।
यह भी पढ़े:

- Alert: जरा संभल कर, पंजाब में 5 से 60 साल की उम्र वालों के लिए Advisory हुई जारी!
- पंजाब में आने वाले 24 घंटे अहम, मौसम विभाग ने की भविष्यवाणी
- पंजाब में 10 PCS अधिकारियों के तबादले, जानें:
- कोरोना जैसे Virus के 2 नए मामले, पंजाब के बच्चों और बुजुर्गों के लिए Alert

Better News-(india) तक अपनी बात पहुंचाएं:–Better News-(india) को खबरें सूचनाएं जानकारियां; हमारे whatsapp नम्बर- 70099-38991 पर भेजें या [email protected] पर मेल करें।
भेजने वाले का नाम मेल पहचान सब गोपनीय रखा जाएगा।