नई दिल्ली (Better News): इंग्लैंड और सऊदी अरब जैसे देशों से कोरोना काल के इस संकट के समय में मदद मिलनी शुरू हो गई है।
इंग्लैंड जहां कोरोना महामारी से लड़ने के लिए भारत को मेडिकल उपकरण उपलब्ध करवा रहा है, तो वहीं सऊदी अरब ऑक्सीजन की सप्लाई कर रहा है।

रविवार को दिल्ली स्थित ब्रिटेन (Britain) के उच्चायोग ने बयान जारी कर बताया कि कोरोना के खिलाफ जंग में यूनाईटेड किंगडम (U.K.) भारत को 600 से भी ज्यादा मेडिकल उपकरण भेज रहा है।
ब्रिटेन से आने वाले इन उपकरणों में 495 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर्स और 120 वेंटिलेटर शामिल हैं। इसके लिए इंग्लैंड से 9 एयरलाइन कंटनेर्स भारत भेजे जा रहे हैं।

ब्रिटेन उच्चायोग की प्रवक्ता शैली के मुताबिक, मेडिकल उपकरणों की पहली खेप रविवार को इंग्लैंड से उड़ान भरेगी और मंगलवार तक भारत पहुंच जायेगी।
उच्चायोग द्वारा यूके के PM बोरिस जॉनसन का बयान भी जारी किया गया। जॉनसन ने कहा- ‘कोविड के खिलाफ जंग में हम भारत के साथ एक मित्र और पार्टनर की तरह कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं।’

साथ ही सऊदी अरब भी इस संकट की घड़ी में भारत की मदद कर रहा है। रियाद में भारत के दूतावास ने ट्वीट कर जानकारी दी कि सऊदी अरब ने भारत की अडानी और लिंडे कंपनियों के साथ मिलकर 800 मैट्रिक टन लिक्विड ऑक्सीन की खेप भारत भेजी है। ये खेप सऊदी अरब से समंदर के रास्ते आ रही है।
आपको बता दें कि इससे पहले फ्रांस ने भी कोरोना के इस संकट की घड़ी में भारत की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है।

Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर , टेलीग्राम और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहने के लिए पेज अभी लाइक, फ़ॉलो या सब्स्क्राइब करें।