यरुशलम, रॉयटर्स: वर्ष 1967 के अरब-इजरायल युद्ध के बाद पुराने यरुशलम के हिस्सों पर जीत की वर्षगांठ मना रहे इजरायल से चिढ़े फलस्तीनी प्रशासन ने गाजा पट्टी से इजरायल की तरफ तीन राकेट दाग दिए।
साथ ही इस्लाम के तीसरी सबसे पवित्र मस्जिद अल-अक्सा के बाहर यहूदियों और मुसलमानों के लिए संवेदनशील मामले को लेकर इजरायली अफसरों पर पत्थर फेंकें गए। हमला किए जाने के बाद, जवाब में इजरायली पुलिस ने भी ग्रेनेड और आंसू गैस के गोले दागे।

अल-अक्सा मस्जिद परिसर में ताजा हिंसा के बाद इजरायल और फलस्तीन के बीच तनाव बेहद बढ़ गया है।
इजरायली पुलिस का कहना है कि फलस्तीनियों ने पहले उन पर पत्थर, कुर्सियां और अन्य वस्तुएं फेंक कर हमला किया था। जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में करीब 50 से अधिक फलस्तीनियों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है।

Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर , टेलीग्राम और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहने के लिए पेज अभी लाइक, फ़ॉलो या सब्स्क्राइब करें।