नई दिल्ली (Better News): देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे है, वही रिकवरी दर भी तेज़ी से बढ़ रही है। कोरोना से लड़ाई जारी है और विश्व का सबसे बड़ा टिका अभियान भारत में चल रहा है।
इसी के संधर्भ में केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कहा है कि वे लाभार्थियों को दूसरी डोज लगाने को प्राथमिकता दें।

सरकार यह भी कहा कि केंद्र की तरफ से जो वैक्सीन की सप्लाई की जा रही है, उसमें से 70 फीसद का इस्तेमाल दूसरी डोज लगाने में किया जाए।
साथ ही सरकार ने टीके की बर्बादी कम करने और प्राथमिकता समूह में शामिल लोगों का टीकाकरण भी सुनिश्चित करने को कहा है।

Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर , टेलीग्राम और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहने के लिए पेज अभी लाइक, फ़ॉलो या सब्स्क्राइब करें।